छत्तीसगढ़ बीजेवाईएम प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ हुई तेज, युवा नेताओं ने ठोकी दावेदारी
शाओमी बड़े डिस्प्ले वाला फिटनेस बैंड किया लांच ,ऑनलाईन खरीदने पर इतने कम रुपये मिल जायेगी, देखे पूरी खबर
बड़े डिस्प्ले वाले फिटबैंड की तलाश है, तो शाओमी ने आपकी सुन ली है। जी हां, शाओमी ने आज रेडमी ब्रांड के तहत भारत में नए स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी के साथ नए फिटनेस बैंड Smart Band Pro को लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने वियरेबल सेगमेंट में भी डेब्यू कर लिया है। कितनी है इस बैंड की कीमत और क्या है इसमें खास, चलिए बताते हैं क्या है इसमें खास.
भारत में रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो की कीमत 3,999 रुपये है और कंपनी लिमिटेड पीरियड लॉन्च सेल के तहत इसे मात्र 3,499 रुपये में बेच रही है। फिटनेस ट्रैकर 14 फरवरी को दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इक्छुक ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट, एमआई होम, अमेजन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे।
