Breaking News :

तलवार दिखार लोगो को धमकाता युवक, मुखबिर ने पुलिस को दी सुचना, अब आरोपी गिरफ्तार



कोरबा। शहर में बदमाशों का हौसला बढ़ते ही जा रहा है.बता दे कि युवक धारदार तलवार लेकर आम लोगो को डराधमका रहा था. पुलिस को यह मामला की सुचना मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. 


मिली जानकारी के अनुसार एक युवक तलवार लेकर आम लोगो को डराता- धमकाता था. मुख़बिर ने याम मामले की खबर पुलिस को दिया। पुलिस ने आरोपी को तुंरत गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक लोहे का तलवार जब्त किया गया है. साथ ही आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.