Breaking News :

कांग्रेस ने की घोषण पत्र जारी, सरकार बनने पर 10 दिनों के अंदर किसानों का कर्ज माफ करने के साथ 20 लाख सरकारी नौकरियां देने का किया वाद ..

सपा भाजपा के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लखनऊ में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इसे 'उन्नति विधान जन घोषणा पत्र 2022' नाम दिया है। कांग्रेस ने यूपी चुनाव के जारी किए इस घोषणापत्र में किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए कई बड़े वादे किए हैं। लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा, 'हमने दूसरी पार्टियों की तरह अन्य पार्टियों के सुझाव लेकर अपने घोषणापत्र में नहीं डाले, हमने इसमें जो भी डाला है वो जनता की ही आवाज है।' देखे क्या क्या वादा किया कांग्रेस ने..



ये है कांग्रेस के वादों की पूरी सूची

- सरकार बनने पर 10 दिनों के अंदर किसानों का कर्ज माफ होगा

- बकाया बिजली माफ होगा

-COVID प्रभावित परिवारों को 25,000 रुपये

-किसी भी बीमारी के लिए 10 लाख रुपये तक की सहायता

-गाय का गोबर 2 रुपये किलो खरीदा जाएगा

-किसानों से 2500 रुपये में गेहूं और धान और 400 रुपये में गन्ना खरीदा जाएगा

- 20 लाख सरकारी नौकरियां.

- 40 फीसदी रोजगार महिलाओं को आरक्षण के तहत दिए जाएंगे

- आवारा पशु से नुकसान होने पर 3 हजार का मुआवजा

-  ग्राम प्रधान का वेतन 6 हजार रुपये प्रतिमाह बढ़ाएंगे

- कोरोना के दौरान जान गंवाने वाले कोविड योद्धाओं को 50 लाख का मुआवजा मिलेगा

- शिक्षकों के खाली 2 लाख पद भरे जाएंगे

- कारिगरों, बुनकरों के लिए विधान परिषद में एक आरक्षित सीट

- पूर्व सैनिकों के लिए विधान परिषद में एक सीट

- पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को खत्म करेंगे

- दिव्यांग लोगों के लिए 3 हजार का मासिक पेंशन

- महिला पुलिसकर्मियों को उनके गृह जनपथ में पोस्टिंग की अनुमति देंगे