Breaking News :

SERIAL TRP LIST : बन्नी चाउ ने उड़ाए अनुपमा के होश,सरोगेसी ट्रैक से डूबा 'गुम है किसी के प्यार में'

टीवी के दर्शक बेसब्री के साथ टीआरपी लिस्ट का इंतजार करते हैं। गुरुवार के दिन ही डेली सोप्स और रिएलिटी शो का रिपोर्ट कार्ड सामने आता है। साल 2022 के 25वें हफ्ते का रिपोर्ट कार्ड (TRP List 25th Week 2022) भी सामने आ चुका है। सामने आई टीआरपी लिस्ट में अनुपमा (Anupama) का दी दबदबा दिखाई दे रहा है। हर बार की तरह ही रूपाली गांगुली स्टारर इस सुपरहिट शो ने ही बाजी मारी है। अनुपमा के करेंट ट्रैक को लोग बड़े ही चाव से देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी लगातार इसे लेकर दर्शकों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। ऐसे में लाजमी है कि अनुपमा हमेशा की तरह ही लोगों के दिलों में इस हफ्ते भी जगह बना ही ली है। 25वें हफ्ते में टीआरपी लिस्ट में ज्यादा उथल पुथल तो नहीं मची लेकिन गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) और नागिन 6 (Naagin 6) के दर्शकों को यकीनन बड़ा झटका लगेगा। 


1. अनुपमा (Anupama)

2.  ये रिश्ता क्या कहलाता है/ये है चाहतें (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai/Yeh Hai Chahatein)

3. बन्नी चाउ होम डिलीवरी/इमली (Banni Chow Home Delivery/Imlie)

4. गुम है किसी के प्यार में/कुंडली भाग्य/कुमकुम भाग्य (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin/Kundali Bhagya/Kumkum Bhagya)

5. नागिन 6 (Naagin 6)


हिट हुआ बन्नी चाउ होम डिलीवरी 

उल्का गुप्ता और प्रविष्ट मिश्रा स्टारर बन्नी चाउ होम डिलीवरी लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है। करेंट ट्रैक के मुताबिक युवान की सौतेली मां मानिनी उसकी शादी नियति से करवाना चाहती है ताकि समय रहते सारी जायदाद वह अपने नाम कर पाए। बन्नी चाउ भी उसके झांसे में आ चुकी है लेकिन जल्द ही वह मानिनी की काली करतूतों का भांडा भोड़ने वाली है। बन्नी चाउ होम डिलीवरी के अपकमिंग एपिसोड में युवान सभी के सामने बन्नी को ही सगाई की अंगूठी पहना देगा। इसके बाद मानिनी सभी के सामने बन्नी को बेइज्जत करेगी।