CG: फ्री पानी नहीं देने पर RPF के जवानों ने की युवक की बेदम पिटाई, सिर पर मार दिया AK-47....नहीं लिखी गई शिकायत...वीडियो वायरल
रायपुर। राजधानी के रेलवे स्टेशन में मंगलवार देर रात RPF के जवानों ने एक युवक को बुरी तरह पीटा। बताया जा रहा है की युवक रेलवे स्टेशन का वेंडर था। युवक का नाम अंकुश भदौरिया है। अंकुश का दावा है कि फ्री की पानी बोतल मांगने पर उसने आरपीएफ जवानों को इनकार कर दिया, बस यही बात वर्दी के रौब को पसंद ना आई। इसके बाद जवानों ने लात-घूंसों से अंकुश की पिटाई कर दी। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में आरपीएफ के जवान एल वेंडर से मारपीट करते हुए दिख रहे है। दूसरी तरफ जवान अंकुश पर हथियार छीनने की कोशिश का आरोप लगा रहे थे। उन्होंने कहा कि अंकुश ने उनके साथ झूमाझटकी की, इसलिए उन्होंने ऐसा किया।
घटना के बाद वेंडर के द्वारा शिकायत करने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। वही आरपीएफ के अफसरों को भी जानकारी दी गई। अब अधिकारी इस मामले में जांच की बात कह रहे हैं।