Breaking News :

शर्मनाक: चोरों के हौसले बुलनद, हनुमान मंदिर में डाले डाके, मुकुट और चांदी के छत्र ले उड़े चोर,जांच में जुटी पुलिस



पेंड्रा। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मंदिरों में चोरों की नजर है पिछले दस दिनों में चोरों ने तीन मंदिरों को निशाना बनाकर मंदिर में रखे आभूषणों और नगदी की चोरी कर चुके हैं। इस बार चोरों ने जिले के पेंड्रा थाना इलाके के केड़िया बाड़ा स्थित हनुमान मंदिर को अपना निशाना बनाया और बुधवार की सुबह अज्ञात चोर ने मंदिर परिसर में लगे चांदी के छत्र, मुकुट और दान पेटी में रखे पैसे चुराकर फरार हो गए। जब पुजारी सुबह मंदिर खोलने के लिए गया तो देखा कि,मंदिर का पूरा सामान बिखरा हुआ था। चांदी के छत्र, मुकुट और दान पेटी में रखे पैसों गायब था।



इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। मंदिर के पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की तलाश की तो उसमें दिखा कि,एक युवक बाइक से मंदिर के पास आता है और बाइक से उतरकर मंदिर के अंदर जाकर मंदिर में रखे चांदी के छत्र, मुकुट और दान पेटी का पैसा लेकर फरार गया। वही चोरी की पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। चोरी की शिकायत मंदिर कमेटी ने पेंड्रा पुलिस से की गई है। बता दें कि, पिछले दस दिनों में जिस तरह से चोरों ने जिले के तीन मंदिरों में चोरी की है । जिसमें एसपी कार्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित शिव मंदिर और मरवाही के कुम्हारी में राधा कृष्ण मंदिर को निशाना बनाया है। जिले में पुलिस गश्त की पोल खोल कर रख दिया है।