आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
देश में बहुत खतरनाक माहौल, सभी चिंतित: गहलोत
जयपुर, 16 अप्रैल (भाषा) देश के कई हिस्सों में उपद्रव की घटनाओं पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि देश में बहुत खतरनाक महौल है और सभी लोग चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिंसा को बढ़ावा देने वाले लोगों की निंदा करनी चाहिए।
गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा लिखे एक आलेख का जिक्र करते हुए यहां संवाददाताओं से बातचीत की। गहलोत ने कहा, ‘‘आज जो आलेख लिखा है सोनिया गांधी जी ने, वह बिल्कुल सही दिशा में है। पूरा देश चिंतित है आज, जो माहौल बन गया है, ये माहौल बहुत खतरनाक है, बहुत चिंताजनक है।’’
गहलोत ने कहा कि देशवासियों को इस पर और सोचना पड़ेगा और समय पर अपनी टिप्पणी करनी पड़ेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी को इस तरह की घटनाओं की निंदा करनी चाहिए। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि कर्नाटक में कपड़ों के नाम पर, खाने के नाम पर क्या हो रहा है, देश कहां जा रहा है, यह चिंता का विषय है।