Breaking News :

लेजर लाइट से चित्रकोट जलप्रपात की खूबसूरती बढ़ी, देखें वीडियो

जगदलपुर। मिनी नियाग्रा फॉल कहा जाने वाला चित्रकोट जलप्रपात अब यहां आने वाले सैलानियों को और भी आकर्षित करेगा. रात के समय में रंगीन रौशनी ओढ़े चित्रकोट जलप्रपात लोगों को अपनी खींच रहा है. करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से यहां लेजर लाईट लगाई गई है. ये काम हाल ही में पूरा हुआ है.

लेजर लाईट के टेस्टिंग का वीडियो अब सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है की रंग बिरंगी रोशनी से नहाए हुए चित्रकोट जलप्रपात की खूबसूरती कई गुना बढ़ गई है. लेजर शो के जरिए अलग-अलग तस्वीरें भी जलप्रपात में बनती हुई देखी जा सकती है.

2018 में तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के कार्यकाल के समय 2 दिनों के लिए लेजर लाईट शो का आयोजन चित्रकोट में किया गया था. जिसके बाद से लोग यहां लेजर लाईट की व्यवस्था साल भर करने की मांग कर रहे थे. फिलहाल चित्रकोट जलप्रपात के आसपास लगाई गई इन लेजर लाईट का लोकार्पण नहीं हुआ है. लेकिन टेस्टिंग के दौरान का वीडियो देखकर लोग अब एक बार फिर चित्रकोट घूमने की योजना जरूर बना सकते हैं.