Breaking News :

सावन में सपनों में दिखे ये चीजें तो समझ जाएं भोलेनाथ का इशारा



शिव का प्रिय महीना सावन चल रहा है. शिवायलों में शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्तों का तांत लगा हुआ है. शिव भक्त जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और मंत्र का जाप करके महादेव की पूजा करते नज़र आ रहे हैं. सपनों की दुनिया बेहद रहस्यमयी होती है. वास्तु शास्त्रों के हिसाब से सपनों में दिखाई देने वाली चीजों का महत्व होता है. कुछ सपने आने वाले संकट को लेकर सचेत करते हैं, तो कुछ शुभ-अशुभ को लेकर संकेत देते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सावन महीने में यदि सपने में शिव से जुड़ी कुछ चीजें दिखाई दें, तो समझ लें कि आप पर भोलेनाथ की कृपा बरसने वाली है. आइए जानते हैं पंडित इंद्रमणि घनस्याल से सावन में किन चीजों को सपने में देखना शुभ माना जाता है. सपने में नंदी (बैल) का दिखना शास्त्रों के अनुसार, धार्मिक मान्यता के अनुसार नंदी को शिव का गण और उनका वाहन माना जाता है. 


कहते हैं कि अगर सावन के महीने में सपने में बैल दिखाई दे तो समझ लें कि शिव जी आप पर कृपा करने वाले हैं. सपने में नंदी को देखना इस बात का संकेत है कि आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी. त्रिशूल त्रिशूल को रज, तम और सतगुण का भी प्रतीक माना जाता है. कहा जाता है कि इन्हीं के योग से भगवान शिव के त्रिशूल का निर्माण हुआ है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव के त्रिशूल के तीन सिरे काम, क्रोध और लोभ का कारण माने गए हैं. सपने में त्रिशूल देखना इस बात का संकेत है कि आपके सभी कष्टों का नाश होने वाला है. सरसों तेल से जुड़ी दिलचस्प बातेंआगे देखें... डमरू शास्त्रों के अनुसार, भगवान शिव हमेशा डमरू को अपने हाथों में लेकर चलते हैं. डमरू स्थिरता का प्रतीक है. सपने में शिव का डमरू देखने का मतलब है कि जीवन की उथल-पुथल खत्म होने वाली है. सपने में डमरू देखना जीवन में स्थिरता का संकेत है.