Breaking News :

लेट से आने वाले डॉक्टर और स्टाफ पर cmho की बड़ी कर्रवाही , शो कॉज नोटिस जारी कर 1 दिन का वेतन रोकने का दे रहे आदेश...

बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेशभर में विधानसभावार शुरू हुए दौरे का प्री-इफेक्ट बिलासपुर के स्वास्थ्य विभाग में देखने को मिल रहा है. इन दिनों बिलासपुर CMHO डॉ. प्रमोद महाजन जिले के अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों में औचक निरीक्षण और पड़ताल के दौरे पर हैं.

यहां स्वास्थ्य केंद्रों में हेल्थ प्रोटोकॉल और डॉक्टर समेत स्टाफ की उपस्थिति पर विशेष फोकस किया जा रहा है. वहीं ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर और अन्य स्टॉफ के खिलाफ लेट-उपस्थित होने के खिलाफ CMHO की कागजी कार्रवाई भी लगातार जारी है.

इस निरीक्षण के दौरान डॉ. प्रमोद महाजन उपस्थित डॉक्टर को शो कॉज नोटिस जारी कर 1 दिन का वेतन रोकने का भी आदेश दे रहे हैं. वहीं माकूल जवाब नहीं मिलने पर वेतन वृद्धि रोकने तक की कार्रवाई की जाएगी.