Breaking News :

दो बहादुर युवकों को मिला इनाम, पुलिस उपायुक्त ने दो-दो हजार का इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित


उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त ने बहादुर युवकों को दो-दो हजार का इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। बदमाशों ने ऑटो सवार दो दोस्तों से मोबाइल लूट लिया। सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे दोनों युवकों ने आरोपियों को धर दबोचा। मामला वजीराबाद इलाके का है जहां दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े गए आरोपियों में सलमान और सद्दाम है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए मोबाइल के अलावा तीन अन्य मोबाइल व ऑटो बरामद किया है।


उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने दोनों दोस्तों की जांबाजी को सलाम करते हुए उनको दो-दो हजार का इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मूलरूप से बाबूगढ़ छावनी, हापुड़ का रहने वाला मोहसिन 31 मई को संगम विहार, वजीराबाद में रहने वाली अपने बहन के घर आया था। मोहसिन के साथ उसका दोस्त शहजाद भी था। दोनों पढ़ाई करने के अलावा सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं। एक जून की सुबह दोनों दोस्त हापुड़ जाने के लिए घर से निकले।