आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
आग लगने से 20 गोदम हुए जलकर खाक, दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर पाया काबू..
ठाणे (महाराष्ट्र), नौ फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के भिवंडी में बुधवार को आग लगने से करीब 20 गोदाम जलकर खाक हो गए, जहां कबाड़ का सामान रखा गया था। नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
भिवंडी निजामपुर नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेश पवार ने कहा कि फातिमा नगर इलाके में स्थित गोदामों में सुबह करीब साढ़े छह बजे लगी आग में कोई घायल नहीं हुआ। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में 100 से ज्यादा गोदाम हैं और उनमें से करीब 20 गोदाम जलकर खाक हो गए।
पवार ने कहा कि दमकल की तीन गाड़ियां और पानी के कई टैंकर मौके पर भेजे गए और पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।