Breaking News :

फर्टिलिटी इम्प्रूव करके चेहरे पर लाते हैं नेचुरल ग्लो नाभि पर लगे ये तेल, जानें किस समस्या के लिए लगाएं कौन सा ऑयल

Health Benefits Of Oiling Belly Button: फर्टिलिटी इम्प्रूव करनी हो या फिर खूबसूरती निखारने की हो बात, आप कोई भी दवा या नुस्खा आजमाने से परहेज नहीं करते। लेकिन क्या आप जानते हैं ये दोनों चीजें ही नहीं बल्कि सेहत से जुड़ी कई समस्याएं भी सिर्फ नाभि भी तेल लगाने से दूर की जा सकती है। जी हां, घर पर मौजूद कुछ तेल और अन्य चीजों को लगाकर आप नाभि के जरिए शरीर की दिन प्रतिदिन होने वाली परेशानियों को कम कर सकते हैं।  आइए जानते हैं नाभि पर कौन सा तेल लगाने से किस समस्या को दूर किया जा सकता है। 


फर्टिलिटी के लिए नारियल तेल-

नाभि पर नियमित रूप से नारियल तेल लगाने से इनफर्टिलिटी की परेशानी दूर हो सकती है। साथ ही यह आपके बालों और स्किन की चमक के लिए भी काफी असरदार नुस्खा हो सकता है।


चेहरे पर निखार के लिए बादाम का तेल-

नियमित रूप से नाभि पर बादाम का तेल लगने से स्किन की चमक बढ़ सकती है।


पिग्मेंटेशन के लिए लेमन ऑयल-

पिग्मेंटेशन की समस्या दूर करने के लिए आप लेमन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। नियमित रूप से नाभि पर लेमन ऑयल लगाने से पिग्मेंटेशन की परेशानी से राहत मिल सकती है। 


पीरियड्स दर्द के लिए ब्रांडी-

एक कॉटन बॉल में थोड़ा सा ब्रांडी लगाकर अपनी नाभि पर रखने से पीरियड्स में होने वाले दर्द और ऐंठन से छुटकारा मिल सकता है।


फटे होंठों के लिए सरसों तेल-

नाभि पर सरसों तेल लगाने  से आपको फटे और पपड़ीदार होठों से छुटकारा मिल सकता है।