आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
कांग्रेस आलाकमान करेगी टिकट बंटवारे पर फैसला, बोले मोहन मरकाम
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में मंथन का दौर शुरू हो चुका है. राजनेताओं के सियासी दौरे हो रहे हैं. इस बीच बीजेपी की तरफ से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर जारी हो चुके हैं. गुरुवार को यह सूची जारी हुई. उसके बाद कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक हुई. इस मीटिंग में टिकट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई. अब टिकट बंटवारे पर कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम ने बेमेतरा में बयान दिया है.
मंत्री मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस में टिकट बंटवारे का फैसला आलाकमान करेगी. उन्होंने कहा कि हाईकमान जो भी फैसला टिकट बंटवारे को लेकर करेगी. वह सर्वमान्य होगा. बेमेतरा के टाउनहॉल में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज ने कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसमें मोहन मरकाम ने हिस्सा लिया.