46 फाइलेरिया मरीजों की हुई पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग ने चलाया खोज अभियान
रायगढ़। सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर के निर्देशन में समस्त विकासखण्डवार एनडीडी जांच खोज अभियान के तहत रात्रि भ्रमण हेतु सर्वे (ब्लड स्लाइड)बनाने में पॉजीटिव पाये जाने वाले विकासखण्डवार हाथी पॉव (फाइलेरिया)से जिले में 46 मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके तहत लोईंग में 1, खरसिया में 3, तमनार में 15, घरघोड़ा में 5, लैलूंगा में 22 मरीज है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसामान्य से अपील की गई है कि छूटे हुए फाइलेरिया की बीमारी से बचने के लिए अपने नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में आकर दवा का सेवन करें।