माइंस के इंचार्ज के साथ सुपरवाइजर ने किया मारपीट, केस दर्ज
कांकेर। हाहालद्दी के देव माइनिंग में हाजरी डालने के मामले को लेकर दो युवकों के बीच हुआ झूमा झटकी व गाली-गलौज का मामला दर्ज कराया गया है। डौंडी निवासी लक्ष्मीकांत जैन पिता सुखराम जैन ने रिपोर्ट लिखाई है कि देव माइनिंग के सुपरवाइजर आरोपी उत्तम सिन्हा द्वारा हाजिरी डालने को लेकर गुस्से में आकर अश्लील गाली गलौज कर मारपीट किया गया। पीड़ित ने बताया वह हाहालद्दी माइंस में 3 वर्षों से डीजल इंचार्ज एवं स्पेयर पार्टस इंचार्ज के पद पर कार्य कर रहे हैं। बीते दिनों आरोपी उत्तम सिन्हा द्वारा हाजिरी डालने की बात को लेकर हाजिरी रजिस्टर को पटककर नौकरी से निकाल दुंगा कहते हुए सार्वजनिक स्थल पर हाथ मुक्का से मारा। इससे चेहरे और दाहिने हाथ पर काफी चोट आई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।