ये होता है जननेता, भूपेश बघेल ने शेयर किया अपने प्रत्याशी का वीडियो
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने अपने प्रत्याशी का वीडियो शेयर किया है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. कांग्रेस ने 30 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. वहीं विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद मंत्री और कवर्धा से विधायक प्रत्याशी मो. अकबर पहली बार कवर्धा पहुंचे. इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया. मंत्री मो. अकबर के स्वागत में लोगों ने रैली निकाली. यह रैली शहर के मिनीमाता चौक से मुख्य मार्ग होते हुए शहर के भारत माता चौक पहुंची. मंत्री मो. अकबर ने चुनावी प्रचार की शुरूआत 11 ब्राम्हणों से मंत्रोच्चारण से की. अपनी प्रचार का संखनाथ के दौरान मंत्री अकबर ने सभा को संबोधित किया. विशाल रैली को संबोधित करते हुए मो. अकबर ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से रूबरू कराया. साथ ही कवर्धा विधामसभा में किए विकास गिनाए. साथ ही भाजपा की 15 साल की नाकामी गिनाए.