पैर फिसलने से नहर में गिरे युवक की हुई मौत
पलारी। बलौदा बाज़ार जिले के पास नहर में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। सुबह पांच बजे एक युवक नहर में फिसल कर गिर गया। मामला पलारी थाना अंतर्गत ग्राम ठेलकी के पास नहर का है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, 45 साल मृतक रामेश्वर यादव शौच के लिए नहर की तरफ गया था। तभी अचानक उसका पैर फिसलने से नहर में जा गिरा। घटनास्थल पर ही पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पलारी थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। युवक का शव निकालकर पंचनामा की करवाई कर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस के अनुसार मृतक के चेहरे के दाहिने और हल्के चोट के निशान मिले है। देखने से ऐसा लग रहा है कि, नहर में गिरने से लगा होगा। पुलिस मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है।