आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
CG: कांग्रेस विधायक को खुलेआम धमकी, नक्सलियों ने बताया खनिज मालिकों का एजेंट, बहिष्कार करने की अपील, बढ़ाई गई सुरक्षा
कांकेर। जिले में नक्सलियों ने कांग्रेस विधायक अनूप नाग को धमकी दी है। नक्सलियों ने विधायक के विरोध में पोस्टर लगाकर उनका विरोध करने की बात कही है। नक्सलियों ने बैनर के जरिए ये संदेश लिखा कि अनूप नाग आदिवासी विरोधी हैं। वो खदान मालिकों के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। इसलिए उनका बहिष्कार किया जाए। विधायक को खुलेआम धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
पखांजुर से महज 4 किलोमीटर दूर पीव्ही 33 में नक्सलियों ने भारी मात्रा में बैनर लगाकर विधायक को अपने निशाने में लिया है। विधायक पर पुलिस बुद्धि का बताते हुए आदिवासियों का विरोधी कहा है, साथ ही क्षेत्र में संचालित खदानों से साठगांठ का भी आरोप नक्सलियों ने लगाया है।