आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
ED की कार्रवाई करवाना अति है, होगा अंत : सीएम भूपेश बघेल
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापामार कार्रवाई पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा जिस तरह से ये हथकंडे अपना रही है, उसे जनता देख रही है. भाजपा को जनता करारा जवाब देगी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा कि कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन चल रहा था तब भी कार्रवाई हुई थी. अब चुनाव है तो मेरे स्टॉफ से जुड़े लोगों पर कार्रवाई हुई है. छत्तीसगढ़ में कार्रवाई का निम्न स्तर है. अति का अंत होगा. भाजपा को 15 साल की सीट मिली थी, वो भी नहीं रहेगी. छत्तीसगढ़ ही नहीं देश भर में इसका व्यापक असर होगा. 2024 में भी जनता जवाब देगी.