आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
प्रदेश सरकार ने यूक्रेन से संबंधित मुद्दों के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्त, संपर्क करने के लिए नंबर जारी
रायपुर। श्री गणेश मिश्र, संपर्क अधिकारी, यूक्रेन से संबंधित मुद्दों के लिए नोडल अधिकारी होंगे। मिश्र नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन से कार्यों को संचालित करेंगे। उनसे निम्न नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है : दूरभाष: 01146156000 मो. नंबर- 9997060999 फैक्स- 01146156030
बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को यूक्रेन के दो अलगाववादी क्षेत्रों लुहान्सक और दोनेत्स्क को स्वतंत्र देश की मान्यता दे दी. इन दोनों ही क्षेत्रों में रूस समर्थित अलगाववादियों का नियंत्रण है. पुतिन ने इसके बाद कई अहम दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए. उनके आदेश के मुताबिक, अब रूसी सेनाएं यूक्रेन के इन अलगाववादी क्षेत्रों में घुसकर शांति कायम करने का काम करेंगी. रूस के इस फैसले से यूक्रेन-रूस के बीच तनाव काफी बढ़ गया है.