Breaking News :

राजस्थान सरकार अब किन्नरों को बनाएगी महिला और पुरुष, अस्पतालों में होंगे फ्री ऑपरेशन



राजस्थान से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, राजस्थान में सरकार किन्नरों को महिला और पुरुष बनाएगी। बता दें कि राजस्थान सरकार ने देश में पहली सम्मान योजना लॉन्च की है। इसके तहत लिंग बदलने के लिए सरकारी अस्पतालों में मुफ्त ऑपरेशन किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक लिंग बदलने के लिए आए ऑपरेशन करानेवाले ट्रांसजेंडर्स को सरकार 2.50 लाख रुपए तक की सहायता प्रदान करेगी। दरअसल, राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय और आधिकारिता विभाग ने उत्थान कोष की स्थापना की है। इसकी शुरूआत 10 करोड़ रुपये से की जा रही है। बताया जा रहा है कि ट्रांसजेंडर्स का सरकारी अस्पतालों में फ्री ऑपरेशन होगा। इसके अलावा अगर कोई बाहर के हॉस्पिटल से इलाज कराना चाहता है तो उसे 2.50 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। जो भी ट्रांसजेंडर लिंग बदलवाने के इच्छुक है उन्हें पहले सामाजिक न्याय और आधिकारिता विभाग में आवेदन करना अनिवार्य है।