करंट लगने से दम्पति की मौत; गर्भवती पत्नी को बचाने गया पति भी आया चपेट में आया, परिवार में पसरा मातम
सारंगढ -बिलाईगढ़। जिले में करंट की चपेट में आने से पति पत्नी की मौत हो गई है। बताया जा रहा कपड़ा सुखाने के दौरान महिला करंट की चपेट में आई और अपनी पत्नी को बचाने के चक्कर में पति की भी करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना सारंगढ थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम डोमाडीह निवासी खुशबू पंकज घर के आंगन में कपड़ा सुखाने वाले तार में गीले कपड़े को सुखा रही थी। उसी तार के बगल में मौजूद पोल पर से करंट प्रवाहित हो रही थी। जिस पर अनजाने मे महिला का हाथ लग गया, और वह करंट की चपेट में आकर छटपटाने लगी। इस घटना को देखकर महिला के पति वीरेंद्र पंकज ने अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी करंट के चपेट मे आ गया। जिससे पति पत्नी दोनो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृत महिला 6 माह से गर्भवती थी। वहीं इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसर गया है।