आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
2 बच्चों की मौतन, कार और ट्रेलर में भीषण भिड़ंत
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में आज कार और ट्रेलर के बीच हुई जबर्दस्त भिड़ंत में एक दंपति और 2 मासूम बच्चों की मौत की दर्दनाक मौत हो गई. कार में चार ही लोग सवार थे. हादसे में चारों की मौत हो गई. भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गये और वह कबाड़ में तब्दील हो गई. हादसे में मारे गये लोग हरियाणा के रहने वाले थे. पुलिस ने शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस प्रथमदृष्टया हादसे का कारण कार ड्राइवर को नींद की झपकी आना मान रही है. वह पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस के अनुसार हादसा सोमवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके में एनएच 58 पर हुआ. यहां एक कार में एक दपंति और दो बच्चे सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार की बाटड़ानाऊ गांव के पास ट्रेलर से जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे के दौरान ट्रेलर भी सड़क से आधा नीचे उतर गया. हादसे में कार सवार दंपति और दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर लक्ष्मणगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सालासार के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. हादसे में मारे गये चारों लोग एक ही परिवार के थे हादसे में मारे गये लोगों में दंपति के अलावा उनकी बेटी और एक भाई का बेटा था.
ये सभी लोग हरियाणा के हिसार के रहने वाले थे और सालासर जा रहे थे. हादसा इतना भंयकर था कि कार सवार चारों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है. उनके आने के बाद शवों को पोस्टमार्टम करवाया जायेगा. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. राजस्थान में बीते दिनों में कई बड़े सड़क हादसे हो चुके हैं उल्लेखनीय है कि राजस्थान में बीते दिनों में कई बड़े सड़क हादसे हो चुके हैं. इन हादसों में दर्जनों लोग अपनी जान गवां चुके हैं. राजस्थान में इन दिनों हो रहे बड़े मेले के आयोजनों में भी भारी संख्या में प्रदेश से बाहर से श्रद्धालु आ रहे हैं. आस्था के बड़े धाम वाले रास्ते श्रद्धालु पदयात्रियों और वाहनों से अटे हुये हैं. बीते दिनों पाली में हुये बड़े सड़क हादसे में कई लोगों की जान चली गई थी. वहीं इसके अलावा रफ्तार का कहर अन्य जिलों में भी देखने को मिला है.