Breaking News :

छात्रा बनी पुलिस अधिकारी, पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी ली


मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में आज चाचा नेहरू और देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिन बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में बच्चों को बाल दिवस क्या है और क्यों मनाया जाता है, इस बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। जिले के मनेन्द्रगढ़ में बाल दिवस पर सिटी कोतवाली में अनोखी पहल करते हुए एक ग्रामीण छात्रा को एक दिन का कोतवाली प्रभारी बनाया गया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को थाना बुलाकर थाने की कार्रवाई की जानकारी दी गई। इस अवसर पर मनेन्द्रगढ़ एसडीओपी राकेश कुर्रे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक एनसीबी टी.आर. कोशिमा के निर्देश पर पहल करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बाल दिवस पर थाना का भ्रमण करा बच्चों को थाने में पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे में बताया गया। वहीं शासकीय बालक प्राथमिक शाला की छात्रा पूजा यादव को सिटी कोतवाली प्रभारी बनाया गया और थाने में संधारित होने वाले अभिलेखों की जानकारी दी गई। इस दौरान बच्चों को कोतवाली परिसर में बनी वाल पेंटिंग का भ्रमण कराकर बच्चों से संबंधित होने वाले अपराधों एवं कानूनी प्रावधानों के साथ "गुड टच, बैड टच'' की जानकारी दी गई।