Breaking News :

रायपुर में आज से स्कूल आंगनबाड़ी पूरी क्षमता के साथ खोलने का कलेक्टर ने दिया आदेश..

कोरोना की वजह से अब तक बच्चों की पढाई पर बेहद ज़्यादा असर पड़ा है. लम्बे समय से स्कूल से दूर रहने की वजह से बच्चों के मानसिक विकास और उनके सोचने समझने की समता में भी काफी असर देखने  को मिला है. लेकिन अब राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद अब रायपुर कलेक्टर ने स्कूल खोलने का आदेश जारी किया है. ऐसे में एक बार फिर जिले में स्कूल शत-प्रतिशत खुल जाएंगे साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी खुलेंगे.

शुक्रवार देर रात जारी किए गए आदेश के मुताबिक कक्षा 6 वीं से 12वीं तक की स्कूल संचालित किए जाएंगे. इससे पहले गुरुवार को कलेक्टर सौरभ कुमार ने रायपुर में नाइट कर्फ्यू हटाने का आदेश जारी किया था. हालांकि प्राइमरी के बच्चों की अभी भी आनलाइन ही कक्षाएं चलेंगी. आपको बता दे छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन की मांग पर कलेक्टर सौरभ कुमार यह आदेश जारी कर दिया है.