Breaking News :

नशेड़ी चालकों पर लगा 50 हजार का जुर्माना, RTO ने चलाया चेकिंग अभियान

बालोद। पुलिस अधीक्षक एसआर भगत के निर्देशन पर आरटीओं एवं यातायात विभाग बालोद द्वारा झलमला चौक बालोद में संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है। इस मोटर वाहन चेकिंग का मुख्य उद्देश्य जिले में घटित हो रहे सड़क दुर्घटनाआंे में कमी लाना, लापरवाह वाहन चालकों पर सख्ती से कार्यवाही करना एवं आम जनों में यातायात नियमों के पालन करने हेतु जागरूक करना है।

संयुक्त मोटर वाहन चेकिंग अभियान में 29 लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्व मोटरयान अधिनियम् के तहत् कार्यवाही कर कुल 87,000 रू. जुर्माना वसूल किया गया हैं। जिसमें शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 05 शराबी वाहन चालकों पर कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, माननीय न्यायालय द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 05 चालकों प्रत्येक से 10,000-10,000 रू. कुल 50,000रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

कार्यवाही के दौरान 01 ओव्हरलोड़ माल भरकर परिवहन करने वाले वाहन चालक के विरूद्व 14000 रू. जुर्माना, खतरनाक ढंग वाहन चालने 02 प्रकरण में कार्यवाही कर 10,000 रू. जुर्माना, 01 बिना बीमा के वाहन चलाने वाले चालक के विरूद्व 4000 रू. जुर्माना वसूल किया गया साथ ही बिना सीट बेल्ट, प्रेशर हार्न का उपयोग करने, वाहन के कागजात मौके पर पेश नहीं करने वाले 15 चालकों पर भी कार्यवाही किया गया है।