Breaking News :

बस में लगी भीषण आग, खिड़की तोड़कर कूदे लोग


जयपुर से नेपाल जा रही एक स्लीपर बस में देर रात अचानक आग लग गई। घटना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ताखा के पास हुई। आग की लपटें उठते ही सवारियों में अफरा तफरी मच गई। सभी जान बचाने के लिए खिड़की तोड़कर कूदने लगे। कुछ ही मिनटों में पूरी बस आग का गोला बन गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम में बस में फंसे यात्रियों को सही सलामत बाहर निकाला। आग को बुझाने का प्रयास किया। कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक पूरी बस आग की लपटों से जलकर खाक हो चुकी थी। बस रविवार देर रात जयपुर से रवाना हुई थी। जो नेपाल जा रही थी। देर रात करीब 11.40 पर सभी लोग बस में सो रहे थे। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सभी 17 यात्रियों को सकुशल बाहर निकालकर आग पर काबू पाया। बस में रखा यात्रियों लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। सभी यात्रियों को रात्रि में ही दूसरी बस से भेज दिया गया। किसी भी प्रकार की कोई कैजुअल्टी नहीं हुई है। शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग घटना के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए उसराहार के थानाध्यक्ष ने बताया कि बस नंबर RJ 14 PE 0128 जयपुर से मजदूरों को लेकर नेपाल जा रही थी. रास्ते में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भरतिया कोठी के पास बस में आग लग गई. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात कही है. पुलिस ने आगे बताया कि, असल कारणों का पता लगाया जा रहा है. हालांकि, राहत की बात ये है कि किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.