सराईपाली। नगरीय निकायों की सत्ता में काबिज होने की कोशिश में जुटी सत्ताधारी भाजपा को पहली कामयाबी हासिल हुई है। महासमुंद जिले के सराईपाली नगरपालिका में अध्यक्ष के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई और कांग्रेस के अध्यक्ष को कुर्सी छोड़नी पड़ी। भाजपा के तीन पार्षदों ने पिछले दिनों जिला कलेक्टर को अध्यक्ष के खिलाफ प्रस्ताव लाने का आवेदन किया था जिसके बाद यहाँ पार्षदों के बीच वोटिंग कराई गई थी। इस जीत के बाद भाजपा खेमे में जश्न का माहौल है। शहर में जगह जगह आतिशबाजी की जा रही है।रिटर्निंग ऑफिसर दुर्गेश वर्मा (अपर कलेक्टर) ने बताया कि सरायपाली नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल (कांग्रेस पार्टी) के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव आज सर्वसम्मति से पास हो गया है। इस प्रस्ताव के पक्ष में 12 वोट पड़े तथा विपक्ष में 3 वोट पड़े जिससे अविश्वास प्रस्ताव पास हुआ है। अब नगरपालिका के अध्यक्ष का पद रिक्त माना जाएगा।
नगर पालिका में बीजेपी का कब्ज़ा, अविश्वास प्रस्ताव से कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी गई
- Chhattisgarh
- 2023-12-26