27 दिन पहले डूंगरपुर में शादी करने वाली नाबालिग लड़की ससुराल में फंदे से लटकी मिली, पिता बोले- मारपीट कर मार डाला
27 दिन पहले युवक ने नाबालिग से शादी की और उसे घर ले आया। इसके बाद गुरुवार को वह ससुराल में फांसी पर लटकी मिली। इस वजह से लड़की के पिता ने मारपीट और हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खैर थानाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि रिपोर्ट लक्ष्मण उर्फ कावा पुत्र हलू परगी निवासी कोचरी ने दर्ज करायी है. बताया गया है कि उनकी नाबालिग बेटी रेखा (17) बापू लाल के बेटे शंकर भामत से जाति प्रथा से शादी कर चली गई थी. इस मामले पर सामाजिक स्तर पर भी सहमति बनी थी। समझौते के बाद रेखा और बापू लाल पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे, लेकिन कुछ दिनों बाद बेटी रेखा ने फोन कर बताया कि उनके पति बापू लाल, सास-ससुर, चाचा-ससुर- कानून और परिवार के सदस्य दहेज की मांग कर रहे थे। ताना मार रहे हैं। साथ ही उसे प्रताड़ित किया जा रहा है।
उस समय लक्ष्मण ने अपनी पुत्री को विवाह समाप्त होने के बाद अपने ससुराल वालों को समझाने के लिए आने को कहा। इसी बीच 16 जून को बेटी रेखा की मौत की खबर आई। इस पर लक्ष्मण व परिजन मौके पर गए और बेटी रेखा खाट पर मृत अवस्था में पड़ी थी। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। पिता लक्ष्मण ने बापू लाल के खिलाफ उनके परिवार के सदस्यों के साथ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.