Breaking News :

शराब के नशे में चूर रहता था पिता, बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, अब युवक सलाखों के पीछे



जशपुर। शराब के नशे में चूर रहते है शराबी। बता दे की शराब के कारण घरों में झगड़ा आये दिन होते रहता है. ऐसे एक चौका देने वाली खबर सामने आई है. बता दे कि पिता शराब के नशे में चूर होकर घर पहुँचता है और गली- गौलोज करता जिसे घर में झगड़ा का मौहोल बन जाता है. यह मामला जशपुर के सन्ना थाना  का है. 


बताया जा रहा है की पिता आये दिन शराब के नशे में चूर होकर घर पहुँचता था और पत्नी और बेटे के साथ गली- गलौज और झगड़ा भी करता था. ऐसे ही कुछ दिन चलता रहा फिर एक दिन बेटे को गुस्सा आजाने पर डंडे से पिट- पीटकर पिता का हत्या कर देते है. हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो जाता है. 


हत्या की जानकारी पुलिस प्रशासन को मिलती है. सुचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जाती है. पुलिस ने सबसे पहले बेटे की तलाश की और उसे हिरासत में लिया गया। हिरासत में लेकर युवक से पुछताछ करने पर उसने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है। फिलहाल युवक को जेल भेज दिया गया है।