Breaking News :

बिजली चोरी रोकने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, मारपीट में 2 महिला समेत 4 लोग घायल


धौलपुर के गुर्जा थाना क्षेत्र के बरना गांव में बिजली चोरी रोकने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठियों से हमला कर दिया। मारपीट में 2 महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिला अस्पताल में भर्ती घायल दशरथ (40) पुत्र किरोड़ी ने बताया कि गांव निवासी राजवीर का बिजली निगम ने कुछ दिन पूर्व बिजली कनेक्शन काट दिया था. बिजली निगम की टीम ने कनेक्शन काटने के बाद उसका ट्रांसफार्मर उतार दिया.


 घायलों ने बताया कि गुरुवार की रात राजवीर पक्ष के लोग उसके ट्रांसफार्मर से बिजली चोरी कर रहे थे. बिजली चोरी रोकने पर राजवीर पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने उनके घर में घुसकर हमला कर दिया. दशरथ अपनी पत्नी सत्तो (38), भाई वकील (25) और मां रामकली (60) के साथ लाठी-डंडों की लड़ाई में घायल हो गए। जिन्हें देर रात परिजनों के सहयोग से जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर सोन का गुर्जा थाना प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से थाने को कोई सूचना नहीं दी गयी है. उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत पर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.