सीएम विष्णु देव साय ने शहीद सुधाकर रेड्डी की शहादत को किया नमन, घायल जवान के इलाज के लिए दिए निर्देश
सुकमा: सुकमा जिले में एक और नक्सली घटना हुई है। इस घटना में एक जवान शहीद हो गया है और एक घायल हो गया है। इस नक्सली घटना के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुकमा जिले के जगरगुंडा में सीआरपीएफ के 165वीं बटालियन की माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी की शहादत को नमन किया है। उन्होंने घटना पर गहन शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम साय ने घायल कॉन्स्टेबल रामू के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश ,अधिकारियों को दिए हैं। रामू को उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया है। बता दें कि इस नक्सली घटना के बाद पूरे इलाके में CRPF और DRG जवानों की सर्चिंग जारी की गई।