Breaking News :

चुरू के सरदार कस्बे में बड़ा हादसा, जोहड़ में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत


राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर चूरू जिले से सामने आई है। चूरू जिले के सरदारशहर के गांव कल्याणपुरा पुरोहितान में तालाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई है। वहीं, एक बच्ची की जान बच गई है। सूचना की उपखंड अधिकारी पवन कुमार जांगिड़ और पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शव को जोहड़ से निकलवा कर कब्जे में लिया है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लह छा गई है। 


परिजनों ने मामले में किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई करवाने से इंकार कर दिया और पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया है। सरदार शहर एसआई माणकलाल डूडी ने बताया कि तालाब में बच्चों की डूबने की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे है। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से तीनों बच्चों के शव को बाहर निकलवा लिया गया है। उन्होंने बताया कि हरिभगत पुत्र श्रवण कुमार सुथार, नानी साल पुत्री लालचंद सुथार और अपने ननिहाल आई आलसर ढढेरू निवासी आरजू पुत्री करणीराम सुथार तीनों की जोहड़ में डूबने से मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि एक बच्ची अंजलि जो तालाब में इनके साथ नहाने गई थी। लेकिन तालाब में नहीं उतरी जिसके कारण उसकी जान बच गई। अंजलि जब बच्चों को डूबते हुए देखकर चिल्लाई तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने मामले में किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई करवाने से इंकार कर दिया और पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। वहीं मृतक चचेरे भाई-बहन हरिभगत और नानी का अंतिम संस्कार करवा दिया गया है और अपने ननिहाल आई आरजू का अंतिम संस्कार उसके गांव आलसर में किया जाएगा।