Breaking News :

रायपुर: इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो किया अपलोड, आरोपी गिरफ्तार


रायपुर। इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरापी युवक इंस्टाग्राम आईडी में रायपुर निवासी युवती का फाटो अपलोड किया, उसके बाद उसमें लगतार अश्लील फोटो अपलोड करा रहा था। मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।


प्रार्थिया ने थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी बेटी के इंस्टग्राम आईडी के फोटो प्रोफाईल से उसका फोटो चोरी कर एक फर्जी इंस्टाग्राम बनाया गया है। अश्लील फोटो अपलोड किया जा रहा है। धारा 67 आई.टी. एक्ट का मामला दर्ज किया गया।


एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की साईबर विंग तथा थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम ने सरोना आमानाका निवासी आरोपी सूरज अग्रवाल को पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने घटना करना स्वीेार किया। आरोपी सूरज अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है।