आधी रात हाथी का तांडव, एक ही परिवार के 3 लोगों को उतारा मौत के घाट, पड़ोसी आया बचाने तो उसे भी कुचला
पत्थलगांव 10 अगस्त 2024: छत्तीसगढ़ के वनांचल इलाके में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग जिलों से लगातार हाथी के हमले की खबरें आ रही है। इसी बीच अब जशपुर जिले में जंगली दंतैल हाथी ने 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। मृतकों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल है। यह घटना नगर पंचायत बगीचा के अंतर्गत वार्ड संख्या- 9 गम्हरिया का है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बगीचा के डीएवी स्कूल जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे एक हाथी ने आधी रात एक घर पर धावा बोल दिया। हाथी ने पहले घर को ढाहकर कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद वह अंदर घुसकर पिता पुत्री चाचा समेत घर के पड़ोस में रहने वाले युवक को कुचल दिया। हाथी के इस हमले में चारों की मौत हो गई। वहीं एक बच्ची मिट्टी के नीचे दबे होने के कारण बच गई।जानकारी के मुताबिक हाथी के हमले में जान गंवाने वालों में पिता रामकेश्वर सोनी (35 वर्ष), पुत्री रवीता सोनी (09 वर्ष), चाचा अजय सोनी (25 वर्ष) और पड़ोसी अश्विन कुजूर (28 वर्ष) शामिल है। रात में हीं चारों शवों को बगीचा अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है, जहां आज पीएम की तैयारी की जा रही है। स्थानीय प्रशासन सारी प्रक्रियाओं को जल्द कराने का प्रयास कर रहा है।