झलक दिखला जा में माधुरी दीक्षित करेगी वापसी,काजोल ने ठुकराया ऑफर
टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शोज में से एक 'झलक दिखला जा' का 10वां सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है। पूरे 5 साल के ब्रेक के बाद मेकर्स इस सेलेब्रिटी डांस शो को फिर एक बार वापस लेकर आ गए हैं और खबर है कि सितंबर से शो का टेलीकास्ट शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि शो का पिछला सीजन साल 2017 में आया था। हालांकि शो की वापसी से भी ज्यादा दिलचस्प है इस बार शो में जजेज का होना।
काजोल ने ठुकराया 'झलक दिखला जा' का ऑफर
पिछले कुछ दिनों से लगातार ऐसी खबरें आ रही थीं कि काजोल ही इस शो को जज करेंगी लेकिन अब एक ताजा जानकारी के मुताबिक काजोल नहीं बल्कि 'धक धक गर्ल' माधुरी दीक्षित इस सुपरहिट डांस शो को जज करने वाली हैं। लेकिन क्या माधुरी के शो में आने की वजह से ही काजोल ने इस बार शो ठुकरा दिया है? इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
2014 तक माधुरी ही थीं इस शो की जज
बता दें कि साल 2014 तक माधुरी दीक्षित ही इस शो को जज कर रही थीं लेकिन फिर शाहिद कपूर और जैकलीन फर्नांडिस ने कुर्सी संभाल ली। हालांकि इस सीजन में शाहिद और जैकलीन नहीं बल्कि फिर एक बार बॉलीवुड ब्यूटी माधुरी दीक्षित ही शो को जज करेंगी। ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ ही दिन पहले माधुरी के साथ मेकर्स की डील फाइनल हुई है।
माधुरी दीक्षित की घर वापसी लेकिन काजोल का क्या?
झलक दिखला जा के साथ माधुरी दीक्षित की डील के बारे में रिपोर्ट में बताया गया है कि उनके लिए तो ये घर वापसी करने जैसा होगा। उन्होंने कई सीजन्स तक कमाल का काम किया है। इस सीजन में भी वह कमाल ही करने जा रही हैं। काजोल को भी शो पर देखना काफी दिलचस्प होता लेकिन कुछ वजहों के चलते उन्होंने शो रिजेक्ट कर दिया है।