नेशनल हाइवे में ट्रेलर ने ली युवक की जान
जांजगीर। घर लौटते समय सामने से आ रहे ट्रेलर ने युवक की बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ड्राइवर घटना स्थल पर गाड़ी छोड़कर भाग निकला। दुर्घटना अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम अमरताल के पास नेशनल हाइवे की है। पुलिस के अनुसार बिलासपुर जिले के खम्हरिया थाना तखतपुर का रहने वाला युवक शिव कुमार यादव (28) पिता हरदेव लाल यादव अपनी बाइक क्रमांक सीजी 10 ईक्यू 3476 में घर वापस लौट रहा था। वापस लौटते समय अमरताल के पास बिलासपुर से जांजगीर की ओर रहे ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एलए 4009 के ड्राइवर ने शिवकुमार की बाइक को टक्कर मार दी। ट्रेलर की टक्कर से शिव कुमार की बाइक बेकाबू हो गई और वह चक्के के नीचे आ गया, जिससे शिव कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। इधर दुर्घटना के बाद ट्रेलर का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर वहां से भाग निकला। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।