Breaking News :

BSNL का जबर्दस्त ऑफर, 599 का प्लान 275 रुपये में, 75 दिन वैलिडिटी और 3300GB डेटा

BSNL अपने यूजर्स के लिए खास Independence Day Offer लेकर आया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को नॉर्मल टैरिफ से काफी कम खर्च में 75 दिन की ब्रॉडबैंड सर्विस मिलेगी। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार बीएसएनएल का यह ऑफर 275 रुपये में 75 दिन के लिए ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस देता है। कंपनी का इंडिपेंडेंस डे 2022 ऑफर 449 रुपये, 599 रुपये और 999 रुपये वाले प्लान पर उपलब्ध है। आइए डीटेल में जानते हैं इस ऑफर और प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में।


डिस्काउंट के बाद 599 रुपये वाला प्लान 275 रुपये में

ऑफर के तहत कंपनी 499 रुपये और 599 रुपये वाला प्लान 275 रुपये में सब्सक्राइब करने का मौका दे रही है। 75 दिन के बाद इन प्लान के लिए आपको रेग्युलर टैरिफ देना होगा। बात अगर 999 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान की करें तो ऑफर के तहत यह 775 रुपये में सब्सक्राइब किया जा सकता है। खास बात है कि कंपनी ने डिस्काउंट के बाद भी इन प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स में कोई बदलाव नहीं किया है।


प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स

कंपनी अपने 449 रुपये वाले प्लान में 30Mbps की इंटरनेट स्पीड दे रही है। प्लान में आपको टोटल 3300GB (3.3TB) डेटा मिलेगा। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद प्लान में मिलने वाली इंटरनेट स्पीड घट कर 2Mbps हो जाएगी। इसी तरह कंपनी अपने 599 रुपये वाले प्लान में 60Mbps की स्पीड से 3.3टीबी डेटा ऑफर कर रही है। 999 रुपये वाले प्लान की जहां तक बात है, तो इसमें आपको 150Mbps की स्पीड से 2टीबी डेटा मिलेगा। प्लान में आपको डिज्नी+ हॉटस्टार और सोनी लिव के अलावा कई दूसरे पॉप्युलर ओटीटी ऐप्स का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। कंपनी का यह धमाकेदार ऑफर नए यूजर्स के लिए है।



2022 रुपये वाला प्लान हुआ लॉन्च

बीएसएनएल ने हाल में अपने 2022 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को लॉन्च किया है। कंपनी का यह प्लान 300 दिन की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको हर महीने इंटरनेट यूज करने के लिए 75जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में मिलने वाले डेटा को शुरुआती 60 दिन तक की यूज किया जा सकेगा। प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 फ्री एसएमएस भी ऑफर कर रही है। यह प्लान 31 अगस्त तक उपलब्ध रहेगा।