शराब बना झगड़ा का कारण: पति ने ली पत्नी की जान, बेरहमी से पिट- पीटकर की हत्या, थाने जाकर किया सरेंडर
बिलासपुर। शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी की हत्या कर दी. बता दे कि नशे के हालत में घर पंहुचा था पति वही फिर पति और पत्नी के बिच तू तू मै मै होने लगा बहेश इतना बढ़ गया की गुस्से में आकर पति ने अपने पत्नी को पिट पीटकर हत्या कर दिया।
बताया जा रहा है कि मस्तूरी क्षेत्र के लिमतरा गांव निवासी शंकरलाल सूर्यवंशी का बुधवार की रात अपनी पत्नी चंद्रिका बाई से विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि पति ने शराब के नशे व गुस्से में आकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद गुरुवार की सुबह शंकर मकान में ताला लगाकर अपनी मां के साथ थाने पंहुचा और पत्नी की हत्या की बात कबूलते हुए खुद को सरेंडर कर दिया।
हत्या की बात सुनते ही थाने में मौजूद पुलिसकर्मी आनन-फानन में गांव पहुंचे। गांव पहुंचते ही पुलिसकर्मियों ने मकान का ताला खोला, जहां उन्हें अंदर चंद्रिका बाई का शव जमीन पर पड़ा हुआ मिला। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपित शंकर व उसकी मां को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।