Breaking News :

भूपेश कैबिनेट की बैठक 24 नवंबर को, आरक्षण मसले पर अहम फैसला ले सकती है सरकार


रायपुर। सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 24 नवंबर को कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होगी। इसमें आरक्षण के मसले पर प्रस्ताव को मुहर लगेगी। इसे एक व दो दिसंबर को विधानसभा के विशेष सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में आरक्षण के मुद्दे पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद नई भर्तियों पर रोक लग गई है। कई परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। वहीं, जो परीक्षाएं हो चुकी हैं, उसके परिणाम जारी नहीं किए जा रहे हैं। यही वजह है कि कैबिनेट की बैठक को लेकर सबसे ज्यादा युवाओं की नजर है। युवाआें को उम्मीद है कि सरकार ऐसा हल निकालेगी, जिससे परीक्षाओं पर लगी रोक हट सके।