Breaking News :

भरतपुर में पेड़ पर लटका मिला नेत्रहीन साधु का शव


भरतपुर. जिले के भुसावर थाना क्षेत्र के गांव महतौली में बुधवार सुबह एक 80 वर्षीय जन्म से नेत्रहीन (सूरसागर) साधु का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई. मृतक साधु के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मृतका साधु का शव भुसावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है. भुसावर एसएचओ मदनलाल मीणा ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि भुसावर थाने के गांव महतौली के जंगलों में स्थित एक मंदिर पर रह रहे 80 वर्षीय साधु बुद्धि पुत्र परभाती जाटव का शव मंदिर परिसर में एक पेड़ पर लटका हुआ है.


 सूचना पाकर भुसावर सीओ निहाल सिंह और थानाधिकारी मदन लाल मीणा पुलिस जाप्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. पेड़ पर लटके साधु के शव को नीचे उतरवाया और मृतक साधु बुद्धि जाटव का शव भुसावर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. भुसावर एसडीएम हेमराज गुर्जर के निर्देश पर मेडिकल बोर्ड की तीन चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. साधु गांव महतौली निवासी था. मृतक साधु बुद्धि के भतीजे भिखारी पुत्र हुक्म जाटव ने हत्या की आशंका जताते हुए भुसावर थाने में अभियोग दर्ज कराया है. मृतक साधु बुद्धि जाटव के भाई गांव महतौली निवासी रामबाबू जाटव ने बताया कि उनका भाई गांव से बाहर एक मंदिर में भगवान की भक्ति करता था. आज गांव से बाहर मंदिर परिसर में सुबह उनका शव पेड़ पर लटका मिला.