चौक- चौराहे में उत्पात मचाने वाले गिरफ्तार
कोरबा/अकलतरा. होली की दरम्यानी रात अंबेडकर चौक के पास लगे सीसीटीवी में तोड़फोड़ करने व पुलिस द्वारा लगाए गए स्टॉपर में आग लगाने वाले एक फरार आरोपी अजय सिन्हा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार 7-8 मार्च की दरम्यानी रात्रि अंबेडकर चौक के पास लगे तीन नग सीसीटीवी को तोड़फोड़ कर व पुलिस द्वारा रोड में लगाए गए स्टापर को आग लगा दिया था। पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ लोकमार्ग को अनुपयोगी बनाकर आगजनी करने व शासकीय संपत्ति का नुकसान करने पर आरोपियों के खिलाफ धारा 431,435 व लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3,4 के तहत अपराध कायम किया गया था। बता दें कि सभी आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहे थे.