Breaking News :

बदमाशों ने किराना दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी


अलवर। बानसूर के गांव बहराम का बास में सोमवार की रात को कुछ अज्ञात लोगों ने एक किराने की दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगाने का मामला सामने आया है। जिसमें आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। रात को सूचना पर पहुंची दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका। घटना सोमवार रात क़रीब 10 बजे की है। जहां घाट रोड़ पर रामवतार यादव की किराना की दुकान में रात को कुछ अज्ञात लोगों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। दुकान में धुंआ उठता देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और दुकानदार को सूचना दी गई। सूचना पर दुकानदार मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू करने का प्रयास किया। इसकी सूचना दमकल और पुलिस को दी गई। सूचना पर दमकल की गाडी और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन जब तक दुकान में रखा लाखों रुपए का समान जलकर राख हो चुका था ।