आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
अमरूद खाने बाड़ी पहुंच रहे भालू, किसान दहशत में
रायगढ़। छाल के नवापारा एसईसीएल कॉलोनी नें दिन ढलते ही भालू आने लगते हैं। देर रात तक भालू कॉलोनी में चहलकदमी करते हैं। अब तक हालांकि भालुओं ने किसी पर हमला नहीं किया है लेकिन लोग दहशत में रहते हैं। तीन भालू कॉलोनी में घुसे। यहां घरों की बाड़ी और परिसर में अमरूद के पेड़ लगे हैं। भालू अमरूद खाने आते हैं। दोपहर के वक्त हालांकि भालू नहीं आते। कॉलोनी के बोध दुबे ने बताया कि नवापारा में ठंड के दिनों में अमरूद की खुशबू से जंगली भालू कॉलोनी तक आते हैं।
धान की खेती के दिनों में धान की खुशबू से हाथी खेत और बस्तियों तक पहुंचते हैं। जंगल से लगे घरों में तोड़फोड़ करते हैं। छाल और धरमजयगढ़ का इलाका हाथी प्रभावित क्षेत्र है। अब ठंड में भालुओं से दहशत है। छाल के रेंजर मुनेश्वर सिंह मर्सकोले कहते हैं, ठंड के दिनों में भालू आते हैं। हाथियों जैसा उत्पात नहीं मचाते हैं। हालांकि लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। शाम या रात को घर के बाहर निकलते हुए सावधानी रखें। वन विभाग स्टाफ भेजकर लगातार सर्चिंग करा रहा है। लोगों को सचेत भी कर रहे हैं।