Breaking News :

पंखे के तार को काटने लगा मासूम, करंट लगने से हुई मौत


रायगढ़। करंट से दो साल के बालक की मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक सारांश भारती पिता रतराम उम्र 2 साल दीनदयाल कालोनी ढिमरापुर का रहने वाला है । रवि आज दोपहर 3ः30 बजे के आसपास सारांश घर में खेल रहा था घर के सभी सदस्य अपने अपने कार्यो में मशगूल थे। इसी बीच जमीन पर टेबल पंखा चालू हालत में रखे हुए वहीं बालक सारांश टेबल पंखे के तार को मुंह मे लेकर काटने लगा। करेंट प्रवाहित होने की वजह से वह चिपक गया। 


जब उसके घर से सदस्यों की नजर चंद मिनट में पड़ी तो वे बदहवासी अवस्था मे तत्काल विद्युत सप्लाई को बंद किए। तब बालक बेहोश होकर जमीनमे गिर गया तत्पश्चात परिजनों ने आनन-फानन में सारांश को मोटरसाइकिल से इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टरों ने आरंभिक उपचार के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बहरहाल केजीएच प्रबंधन ने मर्ग सूचना देते हुए कोतवाली पुलिस को प्रकरण से अवगत कराया, पुलिस ने भी बालक के परिजनों की मौजूदगी है पोस्टमार्टम व अन्य कानूनी प्रक्रिया को पूरा की है।