छत्तीसगढ़ बीजेवाईएम प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ हुई तेज, युवा नेताओं ने ठोकी दावेदारी
सिमर सिटी और तरूण बाजार में रायपुर पुलिस ने मारी रेड, 3 सटोरिए गिरफ्तार
रायपुर। सिमर सिटी और तरूण बाजार में रेड मारकर पुलिस ने 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल टिकरापारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग स्थान- सिमरन सिटी, तरूण बाजार, संतोषी नगर के पास क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खेल रहे है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती राजेश देवांगन, तथा थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक दुर्गेश रावटे को सूचना की तस्दीक कर आरोपियो को अवैध रूप से ऑनलाइन क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलने वालो को पकडने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना टिकरापारा एवं एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की विशेष टीम तैयार कर टीम के सदस्यों द्वारा उक्त स्थानो पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकडा गया।
