घटना स्थल सिमर सिटी से पकडे हुए संदेही व्यक्ति से पूछताछ करने पर वह अपना नाम- भूपत महोबिया पिता स्व0 दिलीप महोबिया उम्र 40 साल निवासी शहीद भगत सिंह चैक टिकरापारा रायपुर का निवासी होना बताया गया उनके पास रखे वीवो कंपनी के मोबाईल फोन को चेक करने पर आरोपी द्वारा अपने मोबाईल से आॅन लाईन क्रिकेट पर सट्टा खेलते मिला।
घटना स्थल तरूण बाजार से पकडे हुए संदेही व्यक्ति से पूछताछ करने पर वह अपना नाम- शुभम केवलानी पिता नंद लाल केवलानी उम्र 28 साल साकिन सांई सिमरन सिटी मठपुरैना टिकरापारा रायपुर का निवासी होना बताया गया उनके पास रखे रेडमी कंपनी के मोबाईल फोन को चेक करने पर आरोपी द्वारा अपने मोबाईल से आॅन लाईन क्रिकेट पर सट्टा खेलते मिला।
घटना स्थल सिमर सिटी से पकडे हुए संदेही व्यक्ति से पूछताछ करने पर वह अपना नाम- अभिषेक गुप्ता पिता शिव प्रसाद गुप्ता उम्र 23 साल साकिन शिव कबाडी शिव नगर मठपुरैना टिकरापारा रायपुर का निवासी होना बताया गया उनके पास रखे वीवो कंपनी के मोबाईल फोन को चेक करने पर आरोपी द्वारा अपने मोबाईल से आॅन लाईन क्रिकेट पर सट्टा खेलते मिला।
टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियो को पकडकर उनके मोबाईल चेक करने पर अवैध रूप से मोबाईल से क्रिकेट मैच पर आॅन लाईन सट्टा एप लिंक schoolexch.com/admin पर खेलते मिले जिसे मोबाईल के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर आरेापियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में 7 छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत लगातार अपराध क्रमांक 342/24, 343/24, 344/24 अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी –
01. भूपत महोबिया पिता स्व0 दिलीप महोबिया उम्र 40 साल निवासी शहीद भगत सिंह चैक टिकरापारा रायपुर छ0ग0
02.शुभम केवलानी पिता नंद लाल केवलानी उम्र 28 साल साकिन सांई सिमरन सिटी मठपुरैना टिकरापारा रायपुर छ0ग0
03.अभिषेक गुप्ता पिता शिव प्रसाद गुप्ता उम्र 23 साल साकिन शिव कबाडी शिव नगर मठपुरैना टिकरापारा रायपुर छ0ग0