Breaking News :

जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने मारी रेड, करीब आधा दर्जन जुआरी गिरफ्तार, नगदी सहित ताश पत्ती जब्त


महासमुंद। जुआरियों ​के खिलाफ पुलिस की रेड कार्यवाही जारी है। सराईपाली पुलिस ने घेराबंदी कर 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से 4500 रुपए और ताश पत्ती जब्त किया गया है। मामला सरायपाली थाना क्षेत्र के भोथलडीह गांव का है।


मिली जानकारी के अनुसार सरायपाली थाना प्रभारी आशीष वासनिक को मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम भोथालडीह में कुछ लोग हार जीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं। इसकह सूचना पर पुलिस ने जुआ खेल रहे व्यक्तियो को घेराबंदी कर जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा। जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 4500 रूपए और 52 पत्ती ताश जब्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना सरायपाली में धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।


गिरफ्तार आरोपी

(1) दीप गोयल पिता शांताराम गोयल उम्र 40 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 13 बाजार पारा सरायपाली(2) मिलन कुमार देवांगन पिता दशरथ लाल देवांगन उम्र 31 वर्ष साकिन भंवरपुर थाना बसना (3)काशीराम देवांगन पिता भीष्म सिंह देवांगन उम्र 37 वर्ष साकिन बाजार पारा(4) मोहम्मद अफसर कादरी पिता अब्दुल रज्जाक उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 15 कबीर नगर बसना थाना बसना (5)मोबीन रजा पिता इकबाल रजा उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 15 कबीर नगर बसना जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ का होना बताया।