नेशनल हाइवे में बुजुर्ग की मौत, रौंदकर अज्ञात वाहन फरार
सरगुजा। जिले के बतौली थानाक्षेत्र के मुख्य मार्ग एनएच 43 में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं सड़क पर मृत पड़े शव को देखकर राहगीरों ने इसकी सूचना बतौली पुलिस थाने में दी है। बतौली पुलिस ने मृत पड़े अज्ञात बुजुर्ग के शव की पहचान नहीं होने से उसके शव को पीएम के लिए सीएचसी शांतिपारा में भेज दिया है और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
वहीं मृतक बुजुर्ग की पहचान नहीं हो पाने से बतौली पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक बुजुर्ग की पहचान कर उसके परिजनों की तलाश में जुट गई है ताकि पीएम के बाद मृतक के परिजनों को शव सुपुर्द किया जा सके,फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है और एक्सीडेंट करने वाले अज्ञात वाहन और उसके चालक की पतासाजी में जुट गई है।