विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी ने चौक-चौराहों पर लगाई यातायात की पाठशाला
बिलासपुर। विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी (उपासना एजुकेशन ट्रस्ट) जरहाभाठा और ट्रेफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से चौक चौराहों पर यातायात की पाठशाला लगाई। इस अवसर पर नर्सिंग असिस्टेंट के बच्चों ने पुलिस के साथ मिलकर लोगों को यातायात के नियम समझाकर उन्हें जागरूक किया। शहर के मंदिर चौक, नेहरू चौक, देवकीनंदन चौक और अग्रसेन चौक पर स्लोगन लिखकर तख्ती के माध्यम से राहगीरों को जागरूक किया गया। हेलमेट की अनिवार्यता बताते हुए ट्रेफिक डीएसपी संजय साहू ने हेलमेट भी प्रदान किये। साहू ने बताया कि यातायात की पाठशाला शहर के शैक्षणिक संस्थानों में निरंतर जारी है। विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी की सचिव संध्या चंद्रसेन ने इस अवसर पर लोगों को सचेत किया कि यातायात के नियमों का पालन करके हम सुरक्षित जीवन बिता सकते हैं।